मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक नहीं किया तो उनका पहचान पत्र स्वत‌‌ह होगा निरस्त – एसडीएम शैलेंद्र नेगी



ऋषिकेश, 29 सितम्बर  ‌‌‌‌‌‌‌। ऋषिकेश विधानसभा के मतदाताओं द्वारा यदि जल्द ही मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक नहीं किया तो उनका पहचान पत्र स्वतह निरस्त हो जाएगा।

यह जानकारी देते हुए ऋषिकेश के उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1 अगस्त 2022 से मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की कार्रवाई चल रही है, लेकिन संज्ञान में आ रहा है कि कुछ मतदाताओं ने अभी तक अपना मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक नहीं किया है ,जिस कारण समय अवधि समाप्त होने के पश्चात उनके मतदाता पहचान पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकती है ।

शैलेंद्र सिंह नेगी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए प्ले स्टोर में वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करते हुए वोटर रजिस्ट्रेशन, फार्म 6बी, मोबाइल नंबर ,ओटीपी, मतदाता पहचान पत्र, आधार संख्या तथा मोबाइल नंबर डालकर फॉरवर्ड करें । इसके साथ ही इस संबंध में संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर से भी संपर्क किया जा सकता है।

चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकतरफा जीत की ओर अग्रसर, मतगणना में रिकॉर्ड वोटों का अंतर



ऋषिकेश चंपावत 3 जून। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के 11 राउंड की गणना हो गई है जिसमें पुष्कर सिंह धामी लगातार रिकार्ड मतों से जीत की ओर अग्रसर होते जा रहे हैं।  

जिसमे 11 वे राउंड के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी
पुष्कर सिंह धामी को 48841
मतदान हुए और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी  को 2508  
नोटा 300 मत मिले हैं। 

उल्लेखनीय है कि चम्पावत विधानसभा का 31 मई को उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई मतगणना के पहले चरण के बाद जो रूझान देखने को मिला उससे तय है कि भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं।

रीठासाहिब के तलाड़ीपिनाना बूथ पर कांग्रेस को जीरो बोट।  जिस से लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं। यदि ये क्रम आगे भी जारी रहा तो धामी की यहां रिकॉर्ड मतों से जीत तय है।