ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद प्रत्याशी को निर्विरोध जीत हासिल करने वाले उपाध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ दिया समर्थन



ऋषिकेश 23 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऋतिक पाठक को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत हासिल करने वाले केशव पोरवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ समर्थन दिया है। केशव ने महाविद्यालय के सभी छात्रों से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ऋतिक पाठक को अध्यक्ष पद पर जीत दिलाने की अपील की है।

ज्ञात हो कि  कल 24 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने हैं। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ऋतिक पाठक अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। लगातार ऋतिक पाठक को तमाम छात्र नेताओं का समर्थन मिल रहा है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋतिक पाठक को जीत का आशीर्वाद दे चुके हैं। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत हासिल करने वाले केशव पोरवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ ऋतिक पाठक को समर्थन दिया है। केशव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में छात्र वोट देने के लिए तैयार बैठे हैं।

विपक्ष को करारी शिकस्त मिलेगी ऐसी उन्हें उम्मीद है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वोटों से ऋतिक पाठक को जीत दिलाने की कोशिश में भी वह जुट गए हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ ऋतिक को अपना समर्थन दिया है। वही महाविद्यालय के छात्रों से भी उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वोट ऋतिक को देने की अपील की है। समर्थन मिलने पर ऋतिक पाठक ने कहा कि जो भरोसा छात्र उन पर जता रहे हैं। उस पर वह बिल्कुल खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जीत के बाद छात्रों की जितनी भी समस्याएं हैं। उनका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अध्यक्ष पद पर लड़ रहे ऋतिक पाठक ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद



ऋषिकेश 22 दिसंबर। :राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने  राजकीय महाविद्यालय के छात्रों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को वोट देकर ऋतिक पाठक को जीत दिलाने की अपील की है।

दरअसल गुरुवार को श्री भरत मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे ऋतिक पाठक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋतिक पाठक को माला पहना कर अपना जीत का आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर राजकीय महाविद्यालय के छात्रों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को अपना कीमती वोट देकर ऋतिक पाठक को जीत दिलाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति के शीर्ष शिखर पर पहुंचने के लिए छात्र संघ चुनाव पहली सीढ़ी होता है। इस चुनाव में छात्र नेता जितनी मेहनत के साथ चुनाव को जीतकर अपनी काबिलियत का झंडा छात्र हितों के लिए काम करके गाड़ता है राजनीति में उसका भविष्य उतना ही उज्जवल होता है। ऋतिक पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलने के बाद से वह गदगद महसूस कर रहे हैं।  लगातार जनसंपर्क के दौरान महाविद्यालय के छात्र उनको अपना सपोर्ट भी दे रहे हैं।ऋतिक ने ज्यादा से ज्यादा वोटों से उन्हें जीत दिलाने की अपील छात्रों से फिर दोहराई है।

ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के बैनर तले अध्यक्ष प्रत्याशी ने किया नामांकन तो वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष चुने जा सकते हैं निर्विरोध



ऋषिकेश 20 दिसम्बर। आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ऋतिक पाठक ने अपना नामांकन दाखिल करा दिया है। इस दौरान ऋतिक पाठक के पक्ष में छात्र-छात्राओं के हुजूम ने कैंपस के अंदर अपना प्रचार-प्रसार भी किया।

वही आज नामांकन के दौरान उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल ,महासचिव पद पर अमन पांडे , व कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन अरोड़ा  ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके विरोध में अन्य किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा उपरोक्त जमा किए गए नामांकन पत्र की कल 21 दिसंबर को जांच होगी और वापसी की तिथि होने पर  उपरोक्त पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस ना लेने की स्थिति में  उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुन लिए जायेंगे। 

ऋषिकेश के छात्र संघ के चुनाव का कैलेंडर हुआ जारी 24 दिसंबर को होगा मतदान- प्रशांत कुमार 19 दिसंबर से मतपत्रों की जाएगी बिक्री



ऋषिकेश 17 दिसम्बर । स्थानीय पंडित ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय श्री देव सुमन परिसर के होने वाले छात्र संघ चुनाव का कैलेंडर चुनाव अधिकारी ने जारी करते हुए कहा कि 24 दिसम्बर को छात्र संघ का चुनाव किया जाएगा।

यह जानकारी छात्र संघ चुनाव के ‌मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी प्रो प्रशांत कुमार सिंह देते हुए बताया कि 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी ,20 दिसंबर को नामांकन सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा,।

21 दिसंबर को नाम वापसी और अंतिम सूची का ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ प्रकाशन किया जाएगा।नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, और सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसी दिन मतगणना की जाएगी, और शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसकी निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव को लेकर किया शक्ति प्रदर्शन



ऋषिकेश, 17 दिसम्बर  (रणवीर सिंह)। श्री देव सुमन राजकीय महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने अध्यक्ष पद के दावेदार ऋतिक पाठक के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन कर अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ कर दिया है।

शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित आशीर्वाद वाटिका से ऋतिक पाठक के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने महाविद्यालय परिसर तक जबरदस्त ढोल नगाड़ों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान ऋतिक पाठक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जो उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है वह सभी कार्यकर्ताओं की आशा पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और उनसे आशा व्यक्त करते हैं कि उनके समर्थन में वह अपना पूरा समय देकर उन्हें विजई बनाने का सफल प्रयास करेंगे ।इस दौरान विद्यार्थी परिषद के तमाम छात्र छात्राएं पूरे जोश और खरोश के साथ उन्हें अपना समर्थन व्यक्त किए जाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे।

इस अवसर पर ‌ परिषद के विभाग संयोजक प्रशांत गौड़, संगठन मंत्री मनीष राय, विवेक शर्मा, राजेंद्र बिष्ट, अनुराग प्रयाग, अमित गांधी, शुभम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, विकास सेमवाल,केशव पोरवाल, दीपक शर्मा, वीरेंद्र चौबे, कौशल बिजलवान, कृष्ण कुमार सिंघल नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, सही काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ चुने गए पदाधिकारियों को पद नहीं जिम्मेदारी सौंपी गई है- लाम्बा



ऋषिकेश ,17 दिसम्बर ‌। बार एसोसिएशन ऋषिकेश नवनिर्वाचित 2022 – 23 की कार्यकारिणी को न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी पदाधिकारियों को बार काउंसिल उत्तराखंड के चेयरमैन मनमोहन लाम्बा ने ‌पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाए जाने के उपरांत बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लाम्बा ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुएकहा कि सभी अधिवक्ताओं ने उनके पति जिम्मेदारी निभाने वाले पदाधिकारियों को चुनकर उनके ऊपर जो बोझ डाला है। मैं सभी पदाधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त करूंगा कि वह इस जिम्मेदारी का पूरी तरह ईमानदारी के साथ निरवहन करेंगे। उनका कहना था कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की दी न्यायालय में कुछ जिम्मेदारियां बनती है क्योंकि सभी साथियों को एकजुट कर अपनी समस्याओं का समाधान न्यायालय स्तर पर करवा सके।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को एक समाज के अंदर इज्जत की दृष्टि से देखा जाता है जिसे बनाए रखना सभी का कर्तव्य है चुने गए पदाधिकारी सभी अधिवक्ताओं की सलाह से ही अपने कार्यों को अंजाम देंगे।इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल,महासचिव ‌‌‌‌‌‌‌ नरेश कुमार, संयुक्त सचिव लाल सिंह मटेला,ऑडिटर मोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील पयाल,पुस्तकालय अध्यक्ष आरती, को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

भाजपा ने ऋषिकेश जिले के लिए की पदाधिकारियों की लिस्ट जारी, ऋषिकेश से किस किसको मिला दायित्व पढ़िए पूरी खबर



ऋषिकेश 15 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज ऋषिकेश जिले के लिए अपने सभी जिले के पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 6 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 6 जिला मंत्री सहित कुल 17 दायित्व बांटे गए हैं।

लिस्ट जारी करते हुए ऋषिकेश जिले के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने सभी पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

देखिए लिस्ट में किस-किस को जिले में क्या-क्या दायित्व मिला है

ऋषिकेश बार एसोसिएशन चुनाव के हुए परिणाम घोषित, पढ़े किसने मारी बाजी



ऋषिकेश: ‌ 15 दिसंबर। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 2022 का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 16 बार अध्यक्ष रह चुके राजेंद्र सिंह सजवान पर फिर से अध्यक्ष के लिए मोहर लगाकर उनको चुन लिया गया है ।

वही सचिव पद पर नरेश शर्मा को अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुन लिया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल कोषाध्यक्ष पद पर सुनील पयाल सह सचिव पद पर लाल सिंह मिटेला विजेता घोषित हुए हैं।

जबकि पूर्व में ही ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा और पुस्तकालय पद पर आरती मित्तल निर्विरोध चुनी गई थी।

स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लांबा के साथ दो अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में यह चुनाव सम्पन्न हुए। बार एसोसिएशन ऋषिकेश चुनाव में 367 मतदाता थे जिनमें से 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखे पूरी लिस्ट किस प्रत्याशी को कितने मत मिले।

ऋषिकेश महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की प्रत्याशियों की घोषणा



ऋषिकेश 15 दिसंबर। ऋषिकेश महाविद्यालय के वर्ष 2022_23 के होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर निगम सभागार में बैठक की गई। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद पर ऋतिक पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। बताते चलें अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से दावेदारी कर रहे रोहित सोनी ने भी अध्यक्ष पद के लिए घोषित प्रत्याशी ऋतिक पाठक को अपना पूर्ण समर्थन दे देकर ऋतिक पाठक के पक्ष में छात्रों से मतदान करने की अपील की है ।

और उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल को प्रत्याशी बनाया गया है,  वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के पदाधिकारियों ने बताया कि पैनल के बाकी  4 प्रत्याशियों के लिए आज सभी मंत्रणा कर बैठक की जा रही है।जिसकी घोषणा कल 16 दिसंबर को की जाएगी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का कार्यालय का उद्घाटन होगा।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाधक्ष रविंद्र राणा ,पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ,बृजेश कुमार शर्मा , शिवकुमार गौतम,  कपिल गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवेक शर्मा,  शुभम शर्मा, अमित गांधी, नगर अध्यक्ष प्रवीण रावत, जिला संगठन मंत्री मनीष राय, विनोद चौहान आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं में उत्साह, शुरुआती ढाई घंटे में 60 प्रतिशत मतदान



षिकेश: ‌ 15 दिसंबर। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में अब तक करीब 60 प्रतिशत अधिवक्ता मतदान कर चुके हैं। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लांबा के साथ दो अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में 367 मतदाता बनाए गए हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें राजेंद्र सिंह सजवाण 16 बार अध्यक्ष चुने गए थे, इस बार भी वह चुनाव मैदान में हैं। इस बार निवर्तमान सचिव सुनील नवानी भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद पर सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल के स्टेट चेयरमैन मनमोहन लांबा,सदस्य चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र तोमर की देखरेख में चुनाव हो रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी खुशहाल सिंह कलूड़ा ने बताया कि सुबह 10:00 बजे मतदान शुरू हुआ 367 अधिवक्ता मतदाता बनाए गए हैं। शुरुआती ढाई घंटे में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम 3:00 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी।