ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के बैनर तले अध्यक्ष प्रत्याशी ने किया नामांकन तो वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष चुने जा सकते हैं निर्विरोध
ऋषिकेश 20 दिसम्बर। आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ऋतिक पाठक ने अपना नामांकन दाखिल करा दिया है। इस दौरान ऋतिक पाठक के पक्ष में छात्र-छात्राओं के हुजूम ने कैंपस के अंदर अपना प्रचार-प्रसार भी किया।
वही आज नामांकन के दौरान उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल ,महासचिव पद पर अमन पांडे , व कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन अरोड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके विरोध में अन्य किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा उपरोक्त जमा किए गए नामांकन पत्र की कल 21 दिसंबर को जांच होगी और वापसी की तिथि होने पर उपरोक्त पदों के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस ना लेने की स्थिति में उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुन लिए जायेंगे।
Leave a Reply