ऋषिकेश: 15 दिसंबर। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव 2022 का परिणाम घोषित हो गया है जिसमें अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर 16 बार अध्यक्ष रह चुके राजेंद्र सिंह सजवान पर फिर से अध्यक्ष के लिए मोहर लगाकर उनको चुन लिया गया है ।
वही सचिव पद पर नरेश शर्मा को अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुन लिया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल कोषाध्यक्ष पद पर सुनील पयाल सह सचिव पद पर लाल सिंह मिटेला विजेता घोषित हुए हैं।
जबकि पूर्व में ही ऑडिटर पद पर मोहित शर्मा और पुस्तकालय पद पर आरती मित्तल निर्विरोध चुनी गई थी।
स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लांबा के साथ दो अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में यह चुनाव सम्पन्न हुए। बार एसोसिएशन ऋषिकेश चुनाव में 367 मतदाता थे जिनमें से 333 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखे पूरी लिस्ट किस प्रत्याशी को कितने मत मिले।
Leave a Reply