ऋषिकेश,27 फ़रवरी। एक नवविवाहिता के शादी के कुछ समय बाद ही जब तक मेहंदी का रंग अभी गया भी नहीं था कि अचानक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार रानीपोखरी थाना क्षेत्र के चक सिंधवाल गांव निवासी विजेंद्र सिंह की पुत्री आरती का विवाह पवन रावत निवासी भोगपुर से 12 दिसंबर 2021 में हुआ था।
बीते शनिवार आरती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर मृतका के परिजनों को मिली।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे मृतका के पति पवन सहित सुसराल पक्ष के चार लोगों को आरती की हत्या का जिम्मेदार ठहराया।
तहरीर मेे मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। साथ ही बताया गया कि उसके बेटी के पति के किसी अन्य महिला से भी अवैध संबंध भी थे। जिसके कारण मृतका डरी और घबराई हुई रहती थी।
घटना वाली शाम को आरती ने अपनी बड़ी बहन पूजा से फोन बात की थी जिसमे वह बहुत घबराई हुई थी और रो रही थी। उसके बाद आरती ने फोन काट दिया और आरती से स्वजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया।
पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित चार लोगों पर दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
Leave a Reply