ऋषिकेश /रुड़की ,28 फ़रवरी। अस्पताल के मेल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने वार्ड की छत पर लगे कुंडे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रुड़की के सिविल अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल अस्पताल में सुनील कुमार उम्र 37 वर्ष बीती 15 फरवरी को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उसके साथ उसका भांजा राकेश भी घटना के समय उसके समीप ही सोया हुआ था। परंतु रात में किसी समय सुनील ने वार्ड के छत पर लगे फंदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसका उसको भांजे राकेश को भी पता नहीं चल पाया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है । अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि सुनील कुमार टीबी की बीमारी से पीडि़त था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply