कर्जे से परेशान युवक रानीपोखरी जंगल में कर रहा था आत्महत्या का असफल प्रयास, पुलिस की सूझबूझ ओर तत्परता से युवक को बचाया फांसी के फंदे से, एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कार देने की हुई घोषणा


ऋषिकेश 3 अप्रैल।   थानाध्यक्ष रानीपोखरी को समय लगभग 12:00 बजे जरिए टेलीफोन सूचना मिली कि प्रतीतनगर थाना रायवाला देहरादून निवासी एक व्यक्ति अपने घर से बिना बताए कही चले गया है और जानकारी मिली है कि वह काफी कर्जे में है और आत्महत्या कर सकता है, जिसका लोकेशन अभी रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जंगल में आ रहा है।

उक्त लोकेशन थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को भेजा गया, लोकेशन रानीपोखरी से नरेंद्र नगर को जाने वाली सड़क पर जनपद टिहरी में आ रहा था लेकिन फिर भी थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त लोकेशन पर तत्काल चीता मोबाइल को भेजा और स्वयं भी उक्त लोकेशन पर पहुंचे तो चीता मोबाइल द्वारा उक्त लोकेशन पर पहुंच कर पाया कि उक्त व्यक्ति मन इच्छा मंदिर से आगे जंगल में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रोका गया तथा समझा- बुझाकर पेड़ से उतारकर थाने लाया गया।

थाने पर उक्त व्यक्ति के परिजनों के बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया गया.थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाने पर SSP जनपद देहरादून द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *