ऋषिकेश के मीरा नगर क्षेत्र में फिर से हुई गुलदार की धमक, घर के आंगन मैं बैठे कुत्ते को शिकार बनाने के लिए देर रात दो बार आया गुलदार, क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल


ऋषिकेश 4 अप्रैल : ऋषिकेश की मीरा नगर क्षेत्र में बीती रात गुलदर के घुसने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा नगर गली नंबर 11 में घर में देर रात लगभग 9 बजे गुलदार घुस गया। गुलदार की आमद होने से इलाके में खौफ दिखाई देने लगा, लोग चौक चौराहों, घर के छतों पर खड़े दिखाई देने लगे.।

दरसल पूरा मामला लोअर मीरा नगर इलाके का है. जहां श्याम सूंदर नाम के ब्यक्ति का घर में उनके आँगन में कुत्ता बैठा हुआ था। जैसी ही गुलदार की नजर उस पर पड़ी गुलदार ने कुत्ते पर हमला किया, कुत्ते की आवाज से  आस पास के लोगों ने शोर कर दिया और गुलदार को भगा दिया, गनीमत रही कि गुलदार कुत्ते को नहीं ले जा पाया…तुरंत मीरा नगर पार्षद सुंदरी कंडवाल ने वन विभाग को सूचित किया।

. थोड़ी देर बाद वन बिभाग की टीम मौके पर पहुंची, उन्होंने मौक़ा मुयायना किया. वे ये कह कर चले गए, गुलदार चला गया है हम भी चलते हैं अब…..जैसे ही उनको गए हुए कुछ मिनट हुए थे कि तभी दोबारा से गुलदार अपने छोटे भी शिकार कुत्ते को दोबारा लेने के लिए आंगन में आ पहुंचा, तब तक लोग काफी एकत्रित हो चुके थे. वहां पर मौजूद लोगों ने फिर से गुरुवार को आईडीपीएल जंगल की तरफ खदेड़ कर भगा दिया।

 

बताते चलें लोअर मीरा नगर का इलाका आइडीपीएल का खुला मैदान है और झाड़ियाँ हैं। जहां पर यह गुलदार अपनी शरण ले लेते हैं वहीँ घटना के बाद, वन विभाग की टीम चौखंड हो गई है औरव उन्होंने अपनी गति बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों और पार्षद के द्वारा वन विभाग की टीम से मांग की जा रही है कि वह इस क्षेत्र में गुलदार की बार-बार होती आमद को देखकर गस्त को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा दे और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा का इंतजाम किए जाएं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *