पंचम राज्य वित्त आयोग में ऋषिकेश को प्राप्त हुए बजट पर निगम पार्षदों ने जताई नाराजगी +महापौर के नेतृत्व में पार्षद मिलेंगे प्रमुख सचिव से


ऋषिकेश, 18 मई । नगर निगम ऋषिकेश की पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि राज्य के अन्य निगमों को‌‌प्राप्त होने पर सभी नगर निगम पार्षदों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले को प्रदेश के मुख्य सचिव के दरबार में ले जाए जाने के लिए एक जूटता दिखाई।

मंगलवार को नगर निगम के सभागार में आयोजित निगम की महापौर अनिता ममगांई की अध्यक्षता में बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि राज्य के अन्य निगमों की अपेक्षाकृत ऋषिकेश को पंचम राज्य वित्त आयोग के दौरान चार करोड़ 48 लाख 71 हजार का जो बजट प्राप्त हुआ है, वह ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। जबकि ऋषिकेश नगर निगम उत्तराखंड राज्य के मुख्य द्वार पर ‌होने के कारण मुख्य श्रेणी में आता है।

जिस की उपयोगिता को समझते हुए शासन स्तर पर पालिका से अपग्रेड कर निगम का दर्जा दिया गया है। जबकि इसी बजट से निगम के कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को पेंशन और उनके भत्ते भी दिए जाने हैं।

इस दौरान पार्षद राकेश सिंह, गुरविंदर सिंह, ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी ऋषिकेश को बजट आवंटित ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है ।जिसके कारण ऋषिकेश के विकास कार्य भी बाधित होंगे। उन्होंने कहा कि महापौर को इस संबंध में गंभीरता पूर्वक‌ विचार कर राजनीति को किनारे करते हुए एकजुटता के साथ अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ना चाहिए।

सभी पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर मिलने का ‌प्रस्ताव पारित किया। सभी पार्षदों का कहना था कि अब तो राज्य के शहरी विकास मंत्री और वित्त मंत्री भी ऋषिकेश से चुने गए विधायक ही है। जिन्हें इस संबंध में अवगत कराए जाने की‌ भी आवश्यकता है।

विकास तेवतिया ने बजट में की गई उपेक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के बजट स्वीकृत किए जाने से पहले अधिकारियों द्वारा सभी निगमों के प्रस्ताव के प्रेजेंटेशन लिए जाते हैं, लेकिन ऋषिकेश निगम में ऐसा नहीं किया गया है। जिस पर विचार किए जाने की आवश्यकता है ।

बैठक में नगर निगम पार्षद राधा रमोला, विजयलक्ष्मी शर्मा शकुंतला शर्मा, अनीता रैना, विकास तेवतिया, राजेंद्र बिष्ट,  प्रभाकर शर्मा, देवेंद्र प्रजापति ,विजेंद्र मोगा, पुष्पा मिश्रा, लक्ष्मी रावत, चेतन चौहान मनीष बनवाल ,जगत सिंह नेगी, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, गुरविंदर सिंह के अतिरिक्त निगम के अधिशासी अधिकारी विनोद जोशी सहित सभी अधिकारी भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *