ऋषिकेश 01 अक्टूबर। सड़कों पर यहां तहां फैले अतिक्रमण समेटने निकली नगर निगम ऋषिकेश की टीम संग विरोध करने व हाथापाई पर उतारू 05 लोगों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
ऋषिकेश पुलिस व नगर निगम ऋषिकेश की संयुक्त टीम बुधवार को अतिक्रमण अभियान के तहत एम्स की ओर पहुंची। जहां कई दुकानदार सडक पर सामान लगाकर सड़क बाधित कर रहे थे साथ ही कई वाहन स्वामियो, वाहन चालको ने भी अनावश्यक रूप से वाहनो को सडक के दोनो तरफ खडा करके यातायात को वाधित किया हुआ था।
जब इनके खिलाफ निगम कर्मी कार्यवाही करने लगे तो कुछ लोग विरोध में करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। जिन्हे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने काफी समझाया परन्तु नही मानने पर पुलिस ने मौके से 05 लोगों पूजा पत्नी विजय, पिंकी पत्नी नरेश, रीता पत्नी राजेन्द्र, अंजना पत्नी जबर सिहं व राजेन्द्र पुत्र स्व0 मूलचन्द्र सभी निवासी गली न0-29 शिवाजी नगर, ऋषिकेश को संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया है।
Leave a Reply