ऋषिकेश, 08 जून । दिल्ली से गुम हुई एक विवाहित महिला को थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने परमार्थ के घाट से बरामद कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 7 जून को थाना मानसरोवर पार्क जनपद शहादरा दिल्ली में आकृति दुबे पत्नी अविनाश दुबे पुत्री ओमकार पांडे निवासी राम नगर एक्सटेंशन दिल्ली की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
गुमशुदा विवाहिता की तलाश हेतु दिल्ली पुलिस ने थाना लक्ष्मण झूला से संपर्क किया , तो गुमशुदा महिला की तलाश करने पर गुमशुदा को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के परमार्थ निकेतन घाट के पास से बुधवार की प्रातः आठ बजे बरामद किया गया।
बरामद गुमशुदा को थाना मानसरोवर पार्क जनपद शाहदरा दिल्ली से तलाश हेतु आये एएसआई दीपक कुमार, हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह व महिला के परिजन सुधीर पांडे व प्रीति पांडे के सुपुर्द किया गया।
Leave a Reply