ऋषिकेश,11जून । कई दिन पहले जूता व्यापारी की पुत्र वधू को मुजफ्फरनगर में गोली मारने के आरोप में जूता व्यापारी के पुत्र अंशुल अग्रवाल को पुलिस ने ऋषिकेश ऐम्स से गिरफ्तार कर लिया है।
अंशुल पर उसकी पत्नी के परिवारजनों द्वारा दहेज उत्पीड़न के साथ-साथ पत्नी को मारने का भी आरोप लगाया था। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। मुज्जफरनगर में जूता व्यापारी की पुत्रवधू को संदिग्ध हालात में गोली लगी थी, फिर उसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के आर्य समाज रोड पर सिद्धार्थ कालोनी में जूता व्यापारी की पुत्रवधू को संदिग्ध हालात में गोली लग गई थी। ससुर का दावा है कि पुत्रवधू ने खुद ही गोली मारी है। घटना होने के बाद परिजनों ने बहु सौम्या को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था।वहीँ पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले ली थी। सिद्धार्थ कालोनी निवासी लिबर्टी शोरूम के मालिक अजय अग्रवाल की पुत्रवधू 32 वर्षीय सौम्या सोमवार देर रात अपने कमरे में आराम कर रही थीं।बताया जा रहा है पति अंशुल अग्रवाल से सौम्या का किसी बात पर विवाद हो गया।इसी बीच कमरे से गोली चलने की आवाज आयी और सौम्या लहूलुहान हो गईं। परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा सौम्या घायल अवस्था में है। तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था।
इस बीच मुज्जफरनगर के सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है. जिस कमरे में घटना हुई, उसे सील कर दिया गया है। पुलिस की शुरुवाती जांच में सामने जो बात आयी उसमें दोपहर के खाने को लेकर विवाद बताया जा रहा है। दोनों की 2015 में हुई थी शादी और दोनो की दो बेटियां भी है।
Leave a Reply