ऋषिकेश, 25 जुलाई । श्रावण मास की शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों में कावर ले जाकर जलाभिषेक किए जाने वाले भोले के भक्तों द्वारा किए जा रहे बम बम भोले हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ हरिद्वार से लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक पूरी तीर्थ नगरी गूंज उठी है। जिसके चलते संपूर्ण ऋषिकेश तीर्थ नगरी भोले बाबा की भक्ति में डूबने के साथ केसरिया रंग में रंग गयी है।
नीलकंठ महादेव मंदिर में रविवार की रात्रि आठ बजे तक 7.35 लाख की संख्या पार हो गई थी। नीलकंठ चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर 1:00 बजे तक नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास में अब तक 41 लाख 87 हजार 996 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। दोपहर तक हरिद्वार की ओर से बड़ी संख्या में शिवभक्त निरंतर नीलकंठ की ओर रवाना हुए। शाम होते ही हरिद्वार की ओर वापसी करने वाले कावड़ यात्रियों की भीड़ सड़क पर बढ़ गयी।
श्रावण मास में पंचक काल समाप्त होने के बाद पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा ने गति पकड़ ली थी। रविवार को यात्रा पूरे उफान पर रही।शिवरात्रि से पूर्व दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, एनसीआर आदि क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। शिवरात्रि से एक रोज पूर्व शाम को डाक कावड़ अपने अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएगी। आने वाले दो दिन पुलिस प्रशासन के लिए कठिन परीक्षा से गुजरेंगे। जिसको लेकर पुलिस की ओर से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। पहले से तय ट्रैफिक प्लान को यथा समय लागू किया जा रहा है। राम झूला पुल से नीलकंठ धाम के लिए श्रद्धालुओं को रवाना करने की व्यवस्था है,जबकि जानकी सेतु से दर्शन कर लौटने वाले श्रद्धालुओं को बाहर भेजा जा रहा है। लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि श्रावण मास में रविवार का दिन सर्वाधिक भीड़ वाला रहा है। नीलकंठ मंदिर में दोपहर 12:00 बजे तक 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। जिला पुलिस कंट्रोल रूम को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक रात्रि आठ बजे तक 7.35 लाख पार हो गई। नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रावण मास में अब तक 37 लाख 87 हजार 996 श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। नीलकंठ मोटर मार्ग पर दुपहिया वाहनों की बहुत अधिक आमद होने के कारण टैक्सी वाहन का संचालन रुका रहा।
यातायात और स्थानीय पुलिस में बेहतर तालमेल
ऋषिकेश और आसपास पूरे मेला क्षेत्र में यातायात पुलिस और थाने पुलिस के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है।मुनिकीरेती और ऋषिकेश सहित लक्ष्मण झूला क्षेत्र के लिए पुलिस के बड़े अधिकारियों की सहमति से जो ट्रैफिक प्लान बनाया गया है उसी के अनुसार यात्रा संचालित हो रही है। भीड़ अधिक बढ़ने पर यातायात और स्थानीय पुलिस के अधिकारी अपने विवेक से भी निर्णय ले रहे हैं। जो व्यवस्था में सहायक साबित हो रहे हैं।
रविवार की दोपहर से पूर्व श्यामपुर से रायवाला तक वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने के कारण जाम के हालात पैदा हो गए। श्यामपुर रेलवे फाटक पर पांच बार रेल सेवा और एक बार इंजन जब निकला तो फाटक बंद करना पड़ा। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी और यातायात निरीक्षक हितेश कुमार दोनों मौजूद थे। हालात को सामान्य करने के लिए फोरलेन रोड को दोनों तरफ से खोलकर कावड़ यात्रियों को हरिद्वार की ओर भेजा गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई।
Leave a Reply