महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार से ऋषिकेश वीरभद्र मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा‌ की – राज्य में बालक बालिकाओं के बीच लिंगानुपात का भेद समाप्त किए जाने का लिया संकल्प हरिद्वार से ऋषिकेश तक जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत


ऋषिकेश, 26 जुलाई । सावन मास की शिवरात्रि को प्रदेश की महिला एवं सशक्तिकरण बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने‌‌ हरिद्वार में ‌बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत वर्ष 2025 तक उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ हर की पौड़ी से वीरभद्र महादेव मंदिर ऋषिकेश तक संकल्प कांवड यात्रा मुझे भी जन्म लेने दो समापन वीरभद्र महादेव मंदिर ऋषिकेश में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किए जाने के उपरांत किया।

जहांंं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्यय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह यात्रा उत्तराखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ बाल लिंगानुपात के प्रति जागरूक किए जाने को लेकर समर्पित है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा उत्तराखंड में देवभूमिि की तरह देवी भूमि के रूप में पहचान दिलाए जान की पहल भी है उन्होंने राज्य की जनता से अपील की हैै‌कि वह भूण हत्या करने की अपेक्षा बच्चों कोो जन्म देक जनसंखया ‌‌‌कोो नियंत्रण करने में सहयोग करेंं। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में हर की पैड़ी प‌र मां गंगा की आराधना कर जीवनदायिनी पतित पावनी मां गंगा के निर्मल जल को लेकर यात्रा का शुभारंभ हर की पैड़ी से गंगा सभा के सहयोग से किया गया ।

हर की पैड़ी से इस यात्रा में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के सचिव हरि चंद्र सेमवाल , डिप्टी डायरेक्टर सतीश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून , अखिलेश मिश्रा ,डीपीओ निदेशालय विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार , सुलेखा सहगल, सुपरवाइजर गीता शर्मा, सुनीता जोशी, कविता जाखड़ एवं शहर परियोजना तथा डोईवाला परियोजना की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर प्रीति भंडारी,आंगनबाडी- अनुराधा, सुलोचना, पिंकी, संगीता गोयल, देहरादून से आगंबाडी इन्दू छेत्री, आशा थापा, सुधा शर्मा प्रमुख रूप से चल रहे थे। जिनका ऋषिकेश पहुंचने पर वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता पंकज शर्मा आदि ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *