अवादा फाउंडेशन युवा छात्रों को नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट शिक्षा देगी- रीतू पटवारी ऋषिकेश के 10 विद्यालयों में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक दी जाएगी शिक्षा
ऋषिकेश 26 जुलाई । अवादा फाउंडेशन ने युवा छात्रों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने की दृष्टि से उत्कृष्ट शिक्षा अभियान प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया है। जिसके पहले चरण में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक ऋषिकेश के 10 स्कूलों में इसका शुभारंभ किया जाएगा।
यह जानकारी मंगलवार को नवादा संस्था की सदस्य रीतू पटवारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसके अंतर्गत छात्रों की अध्ययन क्षमता में किस प्रकार की वृद्धि किए जाने के साथ, वह अन्य एक्टिविटीज के माध्यम से जीवन में किस प्रकार से खुश रहने के साथ अपने कार्यों में सफल हो सकते हैं को लेकर तैयार किया जाएगा ।
रीतू पटवारी का कहना था कि उनके कार्यक्रम का पूरा फोकस नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा के माध्यम से एक सशक्त सकारात्मक दृष्टिकोण एवं सीखने के माहौल का निर्माण करने पर रहेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे सकारात्मक दृष्टिकोण से जीवन कैसे जी सकते हैं अपने आत्मसम्मान की पहचान कर वह कैसे आत्म विश्वास अपने में ला सकते हैं, इसी के साथ एक अच्छा छात्र सफल और खुश इंसान बनने के लिए क्या-क्या कर सकता है। उसके प्रति जागरूक किया जाएगा, उनका कहना था कि उत्कृष्ट शिक्षा अभियान को विशेष रूप से छात्रों के लिए इस तरह से तैयार किया गया है, कि वह अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचान सकें। और अपने दिमाग को संतुलित रखकर नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों के साथ सामंजस्य बिठाकर अपना श्रेष्ठ व्यक्तित्व विकसित कर सकें ।अध्यापकों के लिए भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को रचनात्मक विधियों से अध्यापन के लिए तैयार किया जाएगा। जिससे वह विद्यार्थियों के जीवन को परिवर्तित कर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर सकेंगे ।
रीतू पटवारी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विख्यात मोटिवेशनल वक्ता और इंजीनियर डॉ अरुण भारद्वाज जिन्होंने अपने प्रोग्राम से हजारों जिंदगियों को परिभाषित किया है वह मार्गदर्शन करेंगे ।अवादा फाउंडेशन के संबंध में जानकारी देते हुए रीतू पटवारी ने बताया कि यह एक सामाजिक संस्था है। जो कि भारत की एक अग्रणी उर्जा उत्पाद कंपनी है यह संस्था विशेष रूप से शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा स्किल डेवलपमेंट महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जिसने कोरोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । इस दौरान संस्था की सदस्य डा छवि अंंकिता भी मौजूद थीं।
Leave a Reply