Advertisement

ऋषिकेश: गदेरे में आए तेज पानी के बाहव में दुध मुंहे बच्चे सहित 81 लोग फंसे, मुनी की रेती पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला


 

ऋषिकेश, 20 अगस्त। पिछले 24 घंटे से ‌पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते तपोवन में गधेरा उफान पर आ गया, जिसके कारण वहां रह रहे सपेरा बस्ती के कुछ मासूम बच्चों के साथ 81 लोग पानी के बाहव में ‌फंस गए। सूचना मिलने के बाद तपोवन चौकी इंचार्ज जल पुलिस और एसडीआरएफ‌ की टीम के साथ मौके पर पहुंची, और लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

वही ऋषिकेश व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ‌वर्षा ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है जिसके कारण नगर के बीचो बीच बहने वाली चंद्रभागा, सुसूवा नदी सहित सभी नाले उफान पर हैं, वहीं मुनी की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक गदेरा बारिश की वजह से उफान पर आ गया उफनते गदेरे की वजह से उसके पास रह रहे 81 लोग फंस गए, जिसमें कुछ बच्चे ‌,दो से चार साल के दूध मुहे बच्चे भी हैं। जिसकी सूचना तपोवन चौकी इंचार्ज आशीष शर्मा को मिलते ही वह ‌जल पुलिस की टीम और कई पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल मौके पर पंहुचे, और दूधमुहे बच्चों को सीने से लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

सभी लोगों का पुलिस के द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया, पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य को देखते हुए सपेरा बस्ती के सभी लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तपोवन तिराहा के पीछे सपेरा बस्ती में अचानक गदेरे में पानी बढ़ जाने के कारण उसका बहाव बहुत तेज हो गया है,सपेरा बस्ती के लोग अपने मकानों में फंस गए हैं,प्राप्त सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा तत्काल सपेरा बस्ती तपोवन तिराहा में फंसे 81 लोगों को सकुशल निकालकर गुलाब नगर आश्रम में सुरक्षित स्थान पर ले जाकर भोजन की व्यवस्था की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *