ऋषिकेश से भिन्न-भिन्न घटनाओं में चोरी के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में, चोरी की दो मोटरसाइकिल भी हुई बरामद


 ऋषिकेश 26 अगस्त ऋषिकेश पुलिस द्वारा ऋषिकेश में गंगा नगर व काले की ढाल से भिन्न भिन्न चोरी की वारदातों में चोरी की गई दो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है और दो विधि  विवादित किशोर को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया है जिनके पास से चोरी की गई 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

बताते चलें कोतवाली ऋषिकेश में  अमन सैनी निवासी काले की ढाल सर्वहारा नगर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 10 अगस्त 2022 समय लगभग रात्रि 11:00 बजे उनकी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E8435 स्प्लेंडर रंग काला यामाहा शोरूम काले की ढाल के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

वही दूसरी घटना कोतवाली ऋषिकेश में वीरेंद्र भारद्वाज निवासी गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 20 अगस्त 2022 की रात को उनके घर के बाहर से मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C5590 रंग काला अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई।

प्राप्त  दोनो लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और कार्रवाई शुरू कर दी।

उपरोक्त घटनाओं की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा वाहन चोरियों की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं दोनों घटनाओं से संबंधित मोटरसाइकल की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई।

गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए   26 अगस्त 2022 को- मुखबिर की सूचना पर बैराज तिराए के पास से दो अभियुक्तों विकास पुत्र  सुरेशानंद निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून तथा मुख्तियार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को काले की ढाल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14E8435 स्प्लेंडर रंग काला सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल यामाहा शोरूम काले की ढाल के पास से रात के समय हम दोनों के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसको हमने मनसा देवी में झाड़ियों में छिपा दिया था और आज इसे बेचने के लिए हरिद्वार जा रहे थे पहचान छिपाने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट हटा दी थी।

जबकि दूसरी तरफ मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बायपास रोड आरटीओ ऑफिस के पास से अभियुक्त विक्की थापा पुत्र राजेश थापा निवासी गली नंबर 2 कुमारवाड़ा ऋषिकेश देहरादून तथा 02 विधि विवादित किशोर को गंगानगर से चोरी की गई मोटरसाइकिल ड्रीम युगा रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C5590 के साथ गिरफ्तार/पुलिस संरक्षण में लिया गया। पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल हमने तीन-चार दिन पहले रात में गंगानगर से चोरी की थी जिसे हम रेलवे की गुफा से आरटीओ ऑफिस के पास झाड़ियों में छुपा दी थी आज हम इसे जेब खर्च के लिए कहीं बेचने का जुगाड़ कर रहे थे।

उपरोक्त सभी अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *