Advertisement

न्याय पंचायत व ग्रामसभा श्यामपुर जनप्रतिनिधियों एंव ग्रामीणों के द्वारा अवैध शराब, स्मैक तस्करी, सट्टा एंव क्रिकेट मैच बेटिंग के विरोध में दिया जा रहा धरना-प्रदर्शन लगातार ग्याहरवें दिन भी जारी, मंच के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही कैबिनेट मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा


ऋषिकेश 27 अगस्त। शनिवार को न्याय पंचायत श्यामपुर व ग्रामसभा श्यामपुर के जनप्रतिनिधियों एंव ग्रामीणों के द्वारा अवैध शराब, स्मैक तस्करी, सट्टा एंव क्रिकेट मैच बेटिंग के विरोध में दिया जा रहा धरना-प्रदर्शन लगातार ग्याहरवें दिन भी जारी रहा।

इस सम्बन्ध में जल्द मंच के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल   कैबिनेट मंत्री  प्रेम चन्द अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगा।

आज धरना स्थल पर  देवी प्रसाद व्यास,योगराज दत्त नौटियाल,विजयपाल सिंह रावत,मनोज गुसाईं,सतेन्द्र पँवार,धर्मराज सिंह पुण्डीर,पवन रावत,आनंद सजवाण,सोहन सिंह रौतेला,शिव प्रसाद डोभाल,गब्बर कैंतुरा,दिनेश पँवार, अनिल रतूड़ी,अनिल पुण्डीर,सन्दीप गोस्वामी,हरीश असवाल, सुधीर राणा, अशीष राणा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *