ऋषिकेश, 28 अगस्त। अवादा फाउंडेशन ने यमकेश्वर ब्लॉक में दैनिक उपभोग की वस्तुएं वितरित की। इन क्षेत्रों में दैवीय आपदा के चलते संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों के समक्ष राशन की दिक्कतें पैदा हो रही थीं।
रविवार को रितू पटवारी ने अवादा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाज कल्याण के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आवादा फाउंडेशन, अवादा एनर्जी की एक समाज कल्याण इकाई है, जो कि भारत की एक अग्रणी ऊर्जा उत्पादन कंपनी है। फाउंडेशन विशेष रूप से शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा, स्किल डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
अवादा फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल का कहना, है कि प्रत्येक मनुष्य अच्छे कार्यों के द्वारा समाज माता पिता समुदाय के ऋणों को चुका कर निर्वाण प्राप्त कर सकता है।फाउंडेशन ने पूर्व में भी बारह सौ परिवारों को राशन वितरित करने के साथ ही कोरोना काल में मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराए।बच्चों के लिए ऋषिकेश के दस स्कूलों में पिछले हफ्ते मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन कराया। संस्था पाठ्य सामग्री वितरण के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम कंडरा साईकिल बाडि, मरोड़ा, कढ़ाई खाल, सिमरे की धार, दिबोगी में दैनिक उपभोग की वस्तुंए वितरित की गई। बताया कि दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे आटा, चीनी, मसाले, सरसों का तेल, चावल, चायपत्ती, नमक, साबुन वितरित किए गए। बताया कि इन क्षेत्रों में दैवीय आपदा के चलते मुख्य मार्ग से संपर्क मार्ग टूट गया था। इसके चलते ग्रामीणों समक्ष खान-पान की दिक्कतें आ रही थीं। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज जुगलान रितु पटवारी, शिशुपाल रावत, प्रधान दिबोगी सत्यपाल आदि मौजूद थे।
Leave a Reply