ऋषिकेश ,31 अगस्त। पुलिस ने नदी के टापू से एक अज्ञात युवक का शव सड़ी गली हालत में बरामद किया है। रायवाला थाना प्रभारी हरीश पुजारी ने बताया कि बुधवार को वन दरोगा सुरेंद्र जोशी ने टेलीफोन सूचना दी गई कि सॉन्ग नदी के बीच टापू पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है ।
जिसकी सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस गणों को रवाना कर एसडीआरएफ को सूचित किया गया जिनके द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर शव को टापू से सुरक्षित निकाला गया पुलिस की टीम ने बताया कि मृतक शव मृतक अज्ञात पुरुष है। शव लगभग 10-15 दिन पुराना लग रहा है। जिसके दाहिने हाथ पर टैटू गुदी है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा शिनखात के लिए सार्वजनिक सूचना कराई जा रही है।
Leave a Reply