ऋषिकेश 1 सितंबर। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा “ रोटरी चले गाँव की ओर “ को ध्यान में रख कर आज राजकीय प्राथमिक विधालय गंगा भोगपुर मै स्मार्ट क्लास के लिए एक 42” की LED TV स्कूल को बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दी गई। साथ ही लगभग 100 बच्चों को चोकलेट ओर फ़्रूटी वितरित की गई जिसके लिए स्कूल की प्रधानाध्यापक उनियाल ने क्लब का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया।
इस मोके पर क्लब के अध्यक्ष रो विकास गर्ग ने स्कूल को गोद लेकर स्कूल की सभी आवश्यक्तये पूरी कर स्कूल को खुशहाल स्कूल बनाने का प्रस्ताव दिया।
इस मोके पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष रो दीपक तायल, सचिव रो देव्वरथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो ललित जिंदल , रो हिमांशु रावत रो नकुल त्यागी ओर स्कूल का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा ।
Leave a Reply