15वीं गोमुख संकल्प कलश यात्रा2022 का हुआ शुभारंभ दिल्ली संसद में सभी सांसदो को दिया जाएगा गोमुख का अमृतमय पवित्र जल गंगा की निर्मलता और पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई कलश यात्रा
ऋषिकेश, 0 3 सितम्बर । रामायण प्रचार समिति ने पॉलिथीन से परहेज, धरती को सहेज, पॉलिथीन करेंगे दूर ,थैला साथ रखेंगे जरूर नारे के साथ, 5 दिवसीय गोमुख संकल्प यात्रा का शुभारंभ मंत्र उच्चारण के बीच किया गया।
शनिवार की सुबहगोमुख संकल्प कलश यात्रा का शुभारंभ त्रिवेणी घाट में संत महात्माओं महामंडलेश्वर एवं ऋषि कुमार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ।पतित पावनी मां गंगा की अविरल जलधारा को स्वच्छ निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त रखने हेतु देव भूमि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार ऋषिकेश से गोमुख एवं वापसी में गोमुख से ऋषिकेश तक भव्य संकल्प कलश यात्रा का शुभारंभ हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी परमेंद्र सिंह बिष्ट, प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी हेमवती नंदन विश्वविद्यालय श्रीनगर, जगदीश मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम दिल्ली, हरिओम पंवार देशभक्त अंतरराष्ट्रीय कवि,महामंडलेश्वर रामेश्वर दास,
महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, रामटेक पीठाधीश्वर अजय भैया महाराज परमाध्यक्ष विजयानंन्द सरस्वती, महंत वल्सल प्रपन्नाचार्य ,स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ,स्वामी गौरव रघु महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ,महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ,संत गोपाल बाबा महाराज, स्वामी परमानंद दास महाराज, वरिष्ठ समाज सेवी चंद्रवीर पोखरियाल हर्षवर्धन शर्मा ने मिलकर संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा के शुभारंभ के जाने से पूर्व त्रिवेणी घाट में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना व कलश पूजन के बाद यात्रा गोमुख धाम के लिए रवाना हुई, यात्रा के संयोजक रवि शास्त्री ने बताया कि 5 दिवसीय यात्रा गोमुख से कलश भरने के बाद तीर्थ नगरी मुनी की रेती ब्रह्मपुरी में संपन्न होगी। जिसके ऋषिकेश से गंगोत्री तक 10 पडाओ होंगे ।इस अवसर पर परमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को संकल्प वद्ब प्रयास करने होंगे ,उन्होंने कहा कि जब तक आम आदमी गंगा स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं होगा यह चुनौती बरकरार रहेगी , महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महामंडलेश्वर ईश्वर दास महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक विश्व की शांति सुख समृद्धि हेतु मां गंगा एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने , जन जागरण अभियान और मां गंगा गौरी गायत्री का संरक्षण उत्तराखंड ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र की सुख शांति मां गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जन जागरण अभियान के तहत पॉलिथीन मुक्त भारत यह यात्रा की जा रही है गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि जनमानस को जन जागरण अभियान के साथ जोड़कर गोमुख संकल्प कलश यात्रा के पवित्र जल को संपूर्ण जनमानस को अभिषेक के रूप में प्रदान किया जाएगा यह यात्रा 2008 से निरंतर मां गंगा की अविरल धारा निरंतर आगे बढ़ रही है जिससे कि हमारे आने वाली पीढ़ी को एक संदेश दिया जाए कि पतित पावनी मां गंगा का अमृतमय जल इस कलयुग में प्रत्यक्ष रूप में दिखाई दे रहा है मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए अपना कर्तव्य समझ कर उसको दूषित न करके उसकी अविरल धारा को निरंतर बहने दे इसके लिए हमें एकजुट होकर संकल्प लेकर गंगा संरक्षण के लिए व्यक्ति विशेष ही नहीं अपितु संपूर्ण जनमानस को आगे आकर मां गंगा की धारा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए संकल्प लेना होगा महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहां कि गौमुख का पवित्र अमृतमय जल इस बार दिल्ली जाकर संसद के सभी सांसदो को प्रदान किया जाएगा साथ ही गंगा तुम्हारे द्वार के माध्यम से जनमानस को जोड़ा जाएगा ऋषिकेश से दिल्ली तक यह अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर सभी धार्मिक संस्थाओं संस्कृत विद्यालयों ने सम्मिलित होकर अनेकता में एकता का परिचय दिया इस अवसर पर अखिल भारतीय संत समिति, गंगा सभा ऋषिकेश सारथी सामाजिक संस्था, श्री गंगा सेवा एव पर्यावरण सुरक्षा समिति भरत मंदिर, वेद संस्कृत महाविद्यालय दर्शन महाविद्यालय, भारत संस्कृत महाविद्यालय जयराम संस्कृत महाविद्यालय, आदि संस्कृत विद्यालयों एवं संस्थाओं ने भाग लिया।यात्रा का स्वागत कैलाश गेट मुनी की रेती नरेंद्र नगर के अन्य स्थानों में भी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनील थपलियाल द्वारा किया गया।
ऋषिकेश से गोमुख की दूरी 339 किलोमिटर है ,गोमुख की समुद्र तल से ऊंचाई 3250 मीटर है। यात्रा के दौरान जगह-जगह जन जागरण अभियान एवं संकल्प लिया जाएगा तथा सभी स्कूलों व क्षेत्रीय जनमानस को भी संकल्प दिलाया जाएगा साथ ही जगह-जगह पौधारोपण एवं नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा
यात्रा के दौरान विशेष पूजन स्थल त्रिवेणी घाट ,भद्रकाली मंदिर ,मां कुंजापुरी मंदिर, प्राचीन कपिलेश्वर महादेव मंदिर मातली, काशी विश्वनाथ मंदिर ,शक्तिपीठ ,साक्षी मंदिर उत्तरकाशी ,भैरव मंदिर भैरवधाटी, गंगोत्री धाम, चीड़वासा, भोजवासा ,गोमुख है।
इस अवसर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ,राजपाल खरोला, राहुल शर्मा , रीना शर्मा पार्षद अभिषेक शर्मा, राम चौबे अमित सक्सेना अनिरुद्ध शर्मा दीपक दरगन रमाकांत भारद्वाज चेतन शर्मा विवेक गोस्वामी पंकज शर्मा राजेश पयाल रामकृष्ण पोखरियाल रामकृपाल गौतम हरीश धीगडा वेद प्रकाश धीगडा मदन मोहन शर्मा ,एस पी अग्रवाल ब्रह्म प्रकाश दीपक राज जोशी आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply