ऋषिकेश 6 सितंबर ।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून द्वारा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में बुधवार से दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया जाएगें।
कार्यक्रम की जानकारी नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी एवं स्वजल परियोजना प्रबन्धक सुशील मोहन डोभाल ने देखते हुए बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में घाट पर हाट कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों के साथ प्रतिभाग करेंगे।
जबकि कार्यक्रम संयोजक एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान के संयोजन में समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य नाटिका,स्वच्छता शपथ,स्वच्छता रैली, भजन संध्या एवं गंगा आरती सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं पूर्व प्रबन्धन के पर्यवेक्षण के लिये स्वजल परियोजना की सामुदायिक विकास विशेषज्ञ मंजू जोशी सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं।कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त एवं उपजिलाधिकारी ऋषिकेश भी शिरकत करेंगे।
Leave a Reply