अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वनत्रा रिसोर्ट पर बुलडोजर से हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई, क्षेत्रीय विधायक रेणु बिस्ट और गांव वालों की मौजूदगी में रात 3:00 बजे से चला बुलडोजर
ऋषिकेश 24 सितंबर। अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वंत्रा रिसोर्ट पर देर रात से जेसीबी द्वारा तोड़फोड़ कर रिसोर्ट को गिराने की कोशिश की जा रही है।
पहले रात करीब 12:00 बजे एक जेसीबी रिसोर्ट को तोड़ने के लिए गई जिससे रिसोर्ट का कुछ हिस्सा व शीशो को तोड़ दिया गया। परंतु शासन प्रशासन के कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे जिससे वह जेसीबी कुछ देर बाद ही वहां से लौट गई।
परंतु दूसरी बार देर रात करीब 3:00 बजे से गांव वालों और यम्केश्वर की क्षेत्रीय स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा इस रिसोर्ट पर फिर से कार्रवाई की गई जिससे रिसोर्ट के मुख्य द्वार सटर और कुछ हिस्सों को तोड़ा जा रहा है।
Leave a Reply