ऋषिकेश 03 नवंबर। गुजरात की प्रसिद्ध डायमंड कंपनी श्री रामकृष्णा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक गोविंद भाई ढोलकिया की ओर से गंगा स्वच्छता में सहयोग और ई-रिक्शा देने के लिए स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन की टीम ने शॉल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने गंगा स्वच्छता को और सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
बुधवार सुबह सवा 11 बजे स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक स्थित वानप्रस्थ आश्रम पहुँची थी। टीम के साथ चेयरमेन माधव अग्रवाल, समाजसेवी इंद्र प्रकाश अग्रवाल, मुरली धर शर्मा, विजेंदर दत्त शर्मा, अंकित गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, ओमेन्द्र चौहान शामिल थे।
सम्मान कार्यक्रम के बाद डायमंड किंग ने कहा कि गंगा स्वच्छता के सहयोग को वे संकलपबध है और हर प्रकार से सहयोग स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन संस्था को देंगे। उन्होंने कहा योगनगरी में देश विदेश से पर्यटक आते है इसलिए गंगा स्वच्छता पर सभी को मिलकर स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन को सहयोग करना होगा तभी गंगा स्वच्छता का संदेश विश्व में जाएगा। उन्होंने सम्मान के लिए स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन टीम का आभार व्यक्त किया। चैयरमेन माधव अग्रवाल ने कहा स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन गंगा स्वच्छता के और साफ़ सफ़ाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य कई राज्यों में कर रही है जो सराहनीय कार्य है। संस्था के निदेशक विजय शंकर राय व रोहित राय ने उनसे गंगा स्वच्छता के लिए मशीन, उपकरण सहित अन्य सहयोग देने की मांग की। जिसे पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दिया। वर्ष 2019 में इनके द्वारा स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन संस्था को ईको फ़्रेंड्ली दो ई-रिक्शा कचरा उठान के लिए भेंट किया गया था। जिसके लिए आज पूरी टीम ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के कोर्डिनेटर एससी राय, डायमंड कंपनी के दिनेश भाई, जयंती भाई, भावेश, अर्जुन काका, मयूर भाई सहित अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply