ऋषिकेश, 15 नवम्बर ।तहसील प्रशासन और नगर निगम ने मंगलवार की सुबह त्रिवेणी घाट रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को पीला पंजा चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया है।
मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि पिछले काफी समय से त्रिवेणी घाट रोड पर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे, अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई थी ,जिसके कारण नाले की सफाई भी नहीं हो रही थी ।साथ ही त्रिवेणी घाट जाने वाले श्रद्धालुओं को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। जिसे देखते हुए नगर निगम और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया और ऐसे दुकानदारों का अतिक्रमण नेस्तनाबूद कर दिया।
जिन्होंने त्रिवेणी घाट के नाले के साथ सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था ,इस दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़कों पर फैला कर रखा गया सामान भी जब्त कर नगर निगम में जमा करा दिया है। अतिक्रमण हटाने वालों में नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ,नगर निगम से कर राजस्व अधीक्षक कुमारी भारती,अवर अभियंता सरवन खेड़ा ,अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक आउटसोर्सिंग कर्मचारी संदीप, सफाई नायक नरेश खेरवाल ,महेंद्र सिंह, राहुल आदि भी मौजूद थे।
Leave a Reply