ऋषिकेश,0 5 दिसम्बर । लक्ष्मण झूला थाना पुलिस द्वारा चलाए गए जिले के कप्तान के निर्देश पर अपराधों को रोकने के लिए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने हरियाणा के तीन शातिर बदमाशों को तीन अवैध तमंचो व 5 जिन्दा कारतूसो के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस ने रात्रि में किसी वारदात को अंजाम देने के मंसूबे से आये तीन शातिर बदमाशों को 3 अवैध तमंचो व 5 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करते हुये उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
पकड़े जानेेेे के बाद उन्होंने बताया कि वह काफी समय से बेरोजगार चल रहे हैं, पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घर से निकले थे, और घूमते हुए नीलकंठ मन्दिर से लक्ष्मणझूला आ रहे थे। जिसमें से पंकज ने बताया कि वह पूर्व में हत्या के प्रयास तथा अवैध अस्लाह रखने के जुर्म में गुरुग्राम, हरियाणा से जेल जा चुका है। साथ ही प्रवीण ने बताया कि वह अवैध अस्लाह रखने के जुर्म में थाना सदर पलवल, हरियाणा से जेल जा चुका है, दोनों वर्तमान में जमानत पर चल रहे हैं। तीसरे गौरव के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी प्रवीण से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर ,पंकज से बरामद 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, गौरव से बरामद 1 तमंचा 12 बोर व 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। उपरोक्त सभी असलोहे की बरमादगी के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a Reply