Skip to content
ऋषिकेश,0 5 दिसम्बर । अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योग एक्सप्रेस19031, 19032 अप डाउन रेलगाड़ी से टकराकर एक हलवाई की मृत्यु हो गई है।
सोमवार की दोपहर मौके पर मौजूद जीआरपी के उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से ऋषिकेश आ रही योग नगरी जैसे ही श्यामपुर फाटक से आगे पहुंची, ।
तो एक व्यक्ति 50 वर्षीय ट्रेन के आगे आ गया जिसका नाम विनोद भट्ट निवासी भल्ला फार्म वार्ड नं 10 बताया गया है जोकि हलवाई का काम करता है।
मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है।
Post Views: 1,409
देवभूमि केसरी
Website:
Leave a Reply