ऋषिकेश, 0 9 दिसम्बर ( रणवीर सिंह )। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की थाना श्यामपुर चौकी अंतर्गत टैंट का कार्य करने वाले एक युवक के पिछली 1 दिसंबर से अपने काम के पैसे मांगने के बाद हुई मारपीट के बाद गायब हो जाने पर मां अपने बेटे की खोज में पुलिस के तमाम अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है, परंतु बेटा अभी तक नहीं मिला है।
यह जानकारी श्यामपुर बाईपास निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी जितेंद्र ने शुक्रवार को पत्रकारों को देते हुए बताया कि उनका बेटा दीपक पिछले 3 सालों से संजय दुला खंडी के यहां कार्य करता था, लेकिन जब वह जब अपने पैसे मांगने लगा । तो उसी समय उसी के यहां कार्य करने वाले एक अन्य संजय ने उनके बेटे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जो कि उसे काफी दूर तक घसीटता रहा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
तभी से उसका बेटा कहीं गायब हो गया है। जिसकी लिखित तहरीर लक्ष्मी देवी ने 3 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को भी है। जिसके बाद से लक्ष्मी देवी पुलिस के तमाम अधिकारियों से भी अपने बेटे के लापता होने के बाद मिल चुकी है, परंतु अभी तक उसका कहीं पता नहीं है। लक्ष्मी देवी ने पुलिस से उसके बेटे को ढूंढने में मदद किए जाने और न्याय दिए जाने की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है ,कि लक्ष्मी देवी की तहरीर उन्हें मिल गई है जिस पर वह जांच कर रहे हैं।
Leave a Reply