गंगा में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने 6 दिन बाद बैराज जलाशय से किया बरामद युवक बरेली से हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने आया था


ऋषिकेश, 10 दिसम्बर । विगत 4 दिसम्बर को हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश बरेली के एक ही परिवार के 7 लोगों में से मुनी की रेती थाना अंतर्गत नीम बीच के पास अलोहा होटल के नीचे गंगा में डूबे एक व्यक्ति के शव को 6 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार की सुबह बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है।

ज्ञात रहे कि उक्त व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान जल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और तभी‌ से लगातार उन्होंने अपनी टीम के साथ राहत अभियान प्रारंभ कर दिया था । सजवाण ने बताया कि सभी लोग मुनिकीरेती नीम बीच मे घूमने आए थे जिसमें राहुल मिश्रा उम्र 32 वर्ष बरेली‌ उत्तर प्रदेश गंगा में डूब गया था जिसकी खोज के लिए उनकी टीम द्वारा गंगा में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 7 व्यक्ति जो कि हरिद्वार शादी समारोह में शामिल होने आये थे , जो कि ऋषिकेश घूमने नीम बीच भी गए थे। जहां उक्त हादसा हो गया था‌‌। आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा शनिवार को भी‌ राहत अभियान चलाया जा रहा था‌ कि‌ नदी में डूबे ब्यकितयों के शिनाख्त हेतु परिजनों को टीम द्वारा सूचित कर दिया गया गया था। जिन्होंने शव की पहचान कर ली है इसका नाम‌ ‌राहुल मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा , बरेली उत्तर प्रदेश , जोकि जिओ कंपनी में काम करता था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *