2 दिन पूर्व हुई बाबा की हत्या का हुआ खुलासा, हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 25 दिसंबर।  यात्री का बैग चोरी करने पर दो युवकों की करतूत को एक कबाड़ी बाबा द्वारा यात्री को सूचित करने पर गुस्साए दोनों युवकों ने बीती 22 दिसंबर को शराब के नशे में पूर्णानंद घाट स्थित श्मशान घाट में कबाड़ी बाबा की रोड मार कर हत्या कर दी थी। उक्त दोनों हत्यारों को आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि  पुलिस टीम द्वारा मृतक कबाड़ी बाबा को राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराने वाले व्यक्ति सोनू शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी शीशम झाड़ी मुनी की रेती  द्वारा बताया कि दिनांक 22/12/2022 की रात मैं ही कबाड़ी बाबा को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले गया था जहां मैंने कबाड़ी बाबा को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया पर डॉक्टर ने बताया कि बाबा मर गया है। दिनांक 22/12/2022 की रात लगभग 11:00 बजे दो लड़के कबाड़ी बाबा को श्मशान घाट के पास रॉड से मार रहे थे जब बाबा जमीन पर गिर गया तब वह दोनों भाग गए तब मैं बाबा को काफी चोट थी और खून बह रहा था तब मैं कबाड़ी बाबा को लेकर राजकीय अस्पताल ऋषिकेश गया । जँहा डॉक्टरों ने बाबा को मरा हुआ बता दिया मैं उन लड़कों से काफी डर गया था इसलिए मैंने यह बात किसी को नहीं बताई पुलिस टीमो द्वारा मृतक के परिजनों की तलाश हेतु हर संभव भरसक प्रयास किये परंतु मृतक के परिजनों के संबंध मे कोई जानकारी नही लग पाई सभी के द्वारा बताया कि कबाड़ी बाबा पिछले 2-3 वर्षों से पूर्णनंद शमशान घाट पर अकेला ही रहता था शमशान घाट के आस पास कबाड़ बीनने का काम करता था जिसके परिजनों के संबंध मे किसी को कोई जानकारी नही है।

जिस पर आज पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त

1- चौधरी प्रिंस पुत्र बबलू कुमार निवासी ग्राम आजमपुर, मूलसम थाना दोघट तहसील बड़ोत जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र-20 वर्ष

2- संदीप पाल पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला अजय नगर चौकी कंकरवाली थाना कोतवाली रेवाड़ी जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र-29 वर्ष

को गंगा रिजॉर्ट आस्था पथ के पास से समय सुबह 06:05 बजे गिरफ्तार किया गया । और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त दोनों अभियुक्तों से पूछने पर बताया गया कि हम लोग शराब पीने के आदि हैं नशा करने के पैसे ना होने के कारण हमारे द्वारा पैसों के लिए छोटी मोटी चोरी की जाती है लगभग 10-12 दिन पहले हम दोनों ने पूर्णानंद घाट के पास से एक यात्री बैग चोरी किया था बैग चोरी करते समय कबाड़ी बाबा ने हमें देख लिया था और यह बात कबाड़ी बाबा ने उस यात्री को बता दी जिसका हमने बैग चोरी किया था इस पर हमें कबाड़ी बाबा पर काफी गुस्सा आया और उसी दिन हमने सोच लिया था कि इसको मौका मिलने पर सबक सिखाना है ।

तब दिनांक 22/12/2022 की रात हम दोनों शराब पी कर कबाड़ी बाबा के पास गए औऱ कबाड़ी बाबा को रोड से बहुत मारा तभी 2-3 लड़के वहाँ आ गये तब हम वहाँ से भाग गए थे। तभी से हम इधर उधर छिप रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *