ऋषिकेश ,03 जनवरी। रेल की पटरी पर हेडफोन लगाकर बैठा एक युवक हरिद्वार से ऋषिकेश आ रही ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। घटना रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरी खुर्द में घटी है युवक की पहचान हो गई है।
रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक युवक खैरी खुर्द में रेल की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस की टीम मौके पर जांच करने गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 28 वर्षीय युवक के दोनों कान में हेडफोन लगा हुआ था। उसका मोबाइल टूट गया था। कान में हेडफोन लगा होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया।
दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर रेलवे लाइन में हल्का मोड है। जिस कारण पटरी पर बैठा यह युवक ट्रेन चालक को नजर नहीं आया, ट्रेन की गति तेज थी। मृतक की पहचान अजय पुत्र परमिंदर जड़ौदा पांडा जिला सहारनपुर के रूप में की गई है।
Leave a Reply