Advertisement

ऋषिकेश: सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव


ऋषिकेश ,13 फरवरी । ऋषिकेश -बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनी की रेती क्षेत्र की शिवपुरी पुलिस चौकी अंतर्गत सड़क के किनारे मानसिक रूप से ग्रस्त एक विवाहित महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है ।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी चौकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि देव प्रयाग की और सड़क के किनारे एक महिला का शव सड़क के किनारे पड़ा है, जिस पर चौकी से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया परंतु महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार का चोट का निशान नहीं मिला ।

आसपास जानकारी जुटाने के बाद पता चला कि महिला का नाम कमला देवी 36 वर्ष पत्नी सुंदर सिंह था जो कि टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर ब्लॉक के भैंसडा गांव की रहने वाली थी। महिला के पति सुंदर सिंह और ग्राम प्रधान ने महिला के शव की शिनाख्त की पूछताछ में उन्होंने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जो कि गांव में इधर-उधर घूमती रहती है जो कि कई बार घर में तोड़फोड़ भी कर चुकी है ,पति ने बताया कि महिला दो दिन से घर से गायब थी जिसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। और मामले की जांच की जा रही है ।पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *