ऋषिकेश 13 अप्रैल। श्री बदरीनाथ भगवान की गाडू घड़ा (अभिषेक तेल कलश) यात्रा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेत राम धर्मशाला में बुधवार की रात पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
गुरुवार की प्रात: से ही गाडू घड़ा के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गये है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट भी गाडू घड़ा के दर्शन के लिए पहुंचे।उन्होंने बेहद श्रद्वापूर्वक उत्तराखंड की पोराणिक संस्कृति से जुड़े तेल कलश यात्रा का दर्शन कर विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न. होने की मंगलकामना की।इस दौरान उन्होंने डिमरी समाज के पुरोहितों से भी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां ली।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा के समान ही गाडू घड़ा का भी पौराणिक महत्व है। हजारों श्रद्वालुओं की आस्था का यह प्रतीक रही है।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा की तमाम तैयारियां मुक्म्मल की जा रही हैं।भगवान बद्रीनारायण के आर्शीवाद से निश्चित ही चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रहेगी।
इस दौरान महापौर अनिता ममगाई, सरोज डिमरी,राजेंद्र प्रेम सिंंह बिष्ट, प्रतीक कालिया,सुमित पाँवर, सहित सैकड़ों श्रद्वालु मोजूद रहे।
Leave a Reply