ऋषिकेश 25 मई। ऋषिकेश के श्यामपुर चौकी क्षेत्र अतर्गत एक होटल मालिक को दबंगई दिखाते हुए एक युवक द्वारा पिस्तौल तान दी गई। और जान से मारने की धमकी दे डाली, होटल मालिक और युवक के बीच हुए इस वारदात पर वहां मौजूद स्टाफ द्वारा बीच बचाव किया जिस पर वह युवक वहां से भाग खड़ा हुआ, वारदात की पूरी घटना वहा लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई । होटल मालिक द्वारा इसके खिलाफ पुलिस चौकी में घटना की सीसीटीवी फुटेज देते हुए शिकायत दर्ज करा दी गई है ।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार की दोपहर नशे में धुत्त अनुराग डिमरी नाम का युवक रॉयल शिवम रेजिडेंसी एंड रेस्टोरेंट माया मार्केट गुमानीवाला में होटल की किचन में मौजूद चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला निवासी शुभम नौटियाल के सिर पर पिस्टल तान दी। पिस्टल देखकर किचन में अफरा तफरी मच गई। अनुराग डिमरी शुभम नौटियाल को पिस्टल से ठोकने की बात कहता हुआ भी नजर आया। स्टाफ के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। अनुराग डिमरी शुभम नौटियाल को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
जिस पर शुभम नौटियाल श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे और उन्होंने तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताते हुए अनुुराग डिमरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है
Post Views: 2,531
Leave a Reply