Advertisement

खिसू चौबट्टा के पास स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया


ऋषिकेश 16 जून। इतवार का दिन उत्तराखंड के लिए फिर से सड़क दुर्घटनाओं के हादसे भरा रहा।

जिसमे अगली खबर पौड़ी गढ़वाल के खिसू चौबट्टा के पास स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल सात लोग सवार थे। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और नागरिकों ने रेस्क्यू कर तीन घायलों को बाहर निकाला। जिनमें दो लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई।

रविवार को कोतवाली श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि खिसू चौबट्टा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना पर उपनिरीक्षक देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन स्विफ्ट कार में सात लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा तीन घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया। जबकि घटना में मत चार लोगों के शवों को भी खाई सेव निकाल लिया गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार के आसपास गहन सर्चिग की गई व प्राप्त आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

एसडीआरएफ मुख्यालय के अनुसार इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान सृष्टी नेगी 15 वर्ष पुत्री सुरेश नेगी परसुण्डाखाल, आरुषी नौ वर्ष पुत्री अजय ग्राम उरेगी, सौम्या पांच वर्ष पुत्री गणेश, परसुण्डाखाल, चालक मनवर सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है। घायलों में कान्हा 11 वर्ष पुत्र अजय, ग्राम उरेगी, साक्षी नेगी 14 वर्ष पुत्री सुरेश नेगी परसुंडाखाल, समीक्षा रावत 15 वर्ष पुत्री विनोद रावत, निवासी काठुली शामिल है। साक्षी नेगी एवम समीक्षा को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *