ऋषिकेश 03 नवंबर । रेलवे मार्ग पर कांग्रेस भवन के सामने स्थिति शौचालय के पीछले हिस्से के खंडहर में एक व्यक्ति द्बारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटके होने की सूचना पर आसपास रहने वाले लोगों में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
घाट चौकी पुलिस प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि शौचालय के पिछले खंडहर में एक व्यक्ति लाइ लोन की रस्सी से फंदा लगाकर लटका हुआ है।
जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को फंदे से उतारा और उसके बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि फांसी पर लटकने वाला व्यक्ति चंद्रेश्वर नगर का 40 वर्षीय यश पंचाल है, जो कि चालक का काम करता है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।
Post Views: 1,395















Leave a Reply