Advertisement

पुराने रेलवे स्टेशन के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के पुनः निर्माण हेतु युवा कांग्रेस  कार्यकर्ताओ ने पी डब्ल्यू डी संस्थान में किया प्रदर्शन, इस माह में होगा सड़क पर पेंच वर्क का कार्य: अधिशासी अभियंता, भृगुनाथ द्विवेदी


ऋषिकेश 4 मार्च। ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन से गौरा देवी चौक को जाने वाली सड़क में अत्यधिक गड्ढे होने के कारण हुई जर्जर स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पी डब्ल्यू डी संस्थान में प्रदर्शन किया। 

भारतीय युवा कांग्रेस ऋषिकेश जिलाध्यक्ष सनी प्रजापति एवं छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन से गौरा देवी चौक को जाने वाली सड़क में अत्यधिक गड्ढे होने को लेकर पी डब्ल्यू डी संस्थान में प्रदर्शन किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता भृगु नाथ द्विवेदी को ज्ञापन देने की कोशिश की। 
इस मौके पर युवा कांग्रेस ऋषिकेश जिलाध्यक्ष सनी प्रजापति एवं छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि इस सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण रोजाना वहां से गुजर रहे राहगीरों, विशेष रूप से वाहन चालकों को गंभीर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। 

पुराने रेलवे स्टेशन से गौरा देवी चौक को जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं। गड्ढ़ों के कारण राहगीरों, विशेष रूप से वाहन चालकों को गंभीर दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों को असुविधा हो रही है। 

इस संबंध में संबंधित सड़क को पुनः निर्माण तत्काल करवाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। यदि शीघ्र 7 दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती, तो युवा कांग्रेस अनशन करने के लिए बाध्य होगी।

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता भृगु नाथ द्विवेदी ने बताया कि यह सडक लोक निर्माण विभाग में ना आकर रेलवे की संपत्ति में आती है, अतः इस सड़क पर कार्य करने का उनका कोई अधिकार नहीं है । फिर भी शहर हित की मुख्य समस्या को देखते हुए इस सड़क पर इस माह में पेंच वर्क का कार्य किया जाएगा । 

इस अवसर पर इमरान सेफी, सौरभ वर्मा, हिमांशु कश्यप, रोहित कालरा, निशांत , कार्तिक ,  जाटव, प्रिंस गुप्ता,, अशीष कुमार, संदीप प्रजापति, यश, वंश, स अमन प्रजापति, रतन,आभिषेक, कैलाश, अमन, आदि मौजूद थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *