ऋषिकेश 2 अप्रैल। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा सड़क पर चलते हुए विक्रम वाहनों से नगदी व सामान चोरी करने वाले गैंग के मुखिया 01 पुरूष सदस्य व 01 महिला अभियुक्त को चोरी की ₹ 1,00,000 की नगदी व घटना में प्रयुक्त वाहन किया-सेल्टोस के साथ गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि बीती 30 मार्च को रेवती देवी निवासी आर्शीवाद कॉलोनी, गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि वह दि0 30.03.25 नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला घर जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी ऑटो में उनके बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों को लिए हुए बैठी थी उनके द्वारा उनके बैग से 01 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा टपेबाजी करने वाले उक्त गैंग की भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 25 वर्ष व- मोनू पुत्र राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी गया संपूर्ण ₹100000 बरामद किया गया और घटना करने में प्रयुक्त वाहन संख्या KIA (SELTOS) RJ60CA6080 व रंग सफेद में दो मोबाईल फोन के साथ बरामद की गई।
मुखिया मोनु अपनी दोनों पत्नियों गीता व भारती को लेकर मेरठ से ऋषिकेश आता है एवं अपनी कार नेपाली फार्म पर खड़ी कर अपनी पत्नी को घटना करने के लिए छोटे बच्चों सहित ऋषिकेश में भेज देता है, घटना करने के बाद पत्नी बच्चों को लेकर वापस नेपाली फार्म पर आ जाते हैं तब वह उन्हें अपनी कार में लेकर वापस मेरठ चला जाता है, पूर्व में भी वह इस प्रकार की घटना कर चुका है l
Leave a Reply