चार धाम यात्रा काल के बीच में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को जुलाई की शुरुआत में कराए सरकार  संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने करी मांग  सरकार उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन को अलग-अलग दृष्टिकोण से देखें


ऋषिकेश 04 अप्रैल। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय में बदलाव करने को लेकर  पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपनी बात रखी। 

शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रदेश में मई माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से आगामी चार धाम यात्रा प्रभावित होगी। क्योंकि यात्रा के बीच में चुनाव  के होने से  पोलिंग पार्टियो व वेलेट पेटियों को लाने-ले जाने हेतु बसो की आवश्यकता होगी, जिस हेतु वाहनो का अधिग्रहण किया जाता है। 

उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा तीर्थाटन और पर्यटन दोनों को अलग-अलग दृष्टिकोण से देखें ,सरकार उत्तराखंड में केवल तीर्थाटन को ही ध्यान में रखकर चार धाम यात्रा कराए। 

उन्होंने कहा कि माह अप्रैल के अन्तिम सप्ताह से विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा का सुभारम्भ हो रहा है, एवं इसी यात्रा पर ही हमारे प्रदेश के वाहन स्वामियो की आर्थिकी टिकी रहती है, प्रदेश का हर व्यक्ति का व्यवसाय इस यात्रा से जुड़ा रहता है, और छोटे बडे व्यवसायी पूरे साल भर हेतु अपने जीविका उपार्जन करता है। माह मई-जून चार धाम यात्रा का मुख्य समय होता है, जिसमें अन्य प्रान्तो के सबसे अधिक यात्री चार धाम के लिए आते है, यदि उक्त समय पर चुनाव होते है तो यात्रीयो को अनेक प्रकार की दिक्कते एवं परिवहन सम्बन्धित परेशानियो का सामना करना पड़ेगा, और यात्रा पर भी बूरा प्रभाव पडेगा, एवं प्रदेश के व्यवसाथियों को आर्थिक क्षति होगी। यात्रा को को दृष्टिगत रखते हुऐ पूर्व में भी हमारे अनुरोध पर लोकसभा चुनाव 2024 यात्रा से पूर्व यानि माह अप्रैल के प्रथम चरण में करा दिये गये थे।

उन्होंने सरकार से मांग करी है कि प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को देखते हुऐ, प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जून अन्तिम सप्ताह या माह जुलाई में करवाने की कृपा करेगें, जिससे कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रीयो को किसी प्रकार की परेशानियो का सामना न करना पडे। 

इस मौके पर टी जी एम ओ सी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, जी एम सी सी अध्यक्ष संजय शास्त्री, यातायात और पर्यटन वि. सह. संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज ध्यानी मौजूद थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *