Advertisement

ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के सामने स्थित वेडिंग पॉइंट में लगी भीषण आग,  लाखों रुपए के समान सहित पांच गाड़िया जलकर हुई खाक, एहतियातन के तौर पर आरपीएस स्कूल ने करी छुट्टी


ऋषिकेश 4 जुलाई। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के सामने स्थित एक वेडिंग पॉइंट में भीषण आग लग जाने से वेडिंग पॉइंट में रखा लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो गया। साथ ही  वेडिंग पॉइंट में खड़ी चार बड़ी गाड़ियों सहित एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई। 
शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे ऋषिकेश पब्लिक स्कूल आर पी एस के सामने स्थित वेडिंग पॉइंट मैं अचानक भीषण आग लग गई जिसने अपना विकराल रूप धारण कर वेडिंग पॉइंट में रखा लाखों रुपए टेंट का सामान को जलाकर राख कर दिया तो वही वेडिंग पॉइंट में खड़ी 4 बड़ी गाड़ियों समेत एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आकर जलकर स्वाहा हो गई। 

 वेडिंग पॉइंट के संचालक शहजाद का कहना था कि वेडिंग पॉइंट में शादी के साजो समान का उनके पास होलसेल का काम था जिसका काफी लाखों रुपए का सामान वहां पर रखा हुआ था जो कि इस आगजनी की घटना में जलकर खाक हो गया।
तो वही अग्निशमन की 20 से ज्यादा गाड़ियों ने आग लगने के चार घंटे उपरांत भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 
वही घटनास्थल वेडिंग पॉइंट के बगल में स्थित एक पेरा मैक्स आवासीय बिल्डिंग तक आग की लपेटे पहुंची तो पैरामैक्स बिल्डिंग के निचले तल में स्थित शीशे गर्मी से चटकने लगे। यहां लगे पेड़ों ने भी आग पकड़ ली। वह तो गनीमत रही की आगर की लपटे  बिल्डिंग में नहीं पहुंची वरना बहुत ज्यादा जान माल का नुकसान भी हो सकता था।
आगजनी की इस घटना से दहशत में वेडिंग पॉइंट के ठीक सामने स्थित ऋषिकेश पब्लिक स्कूल आरपीएस ने सुबह ही घटना की जानकारी मिलते ही एहतियातन के तौर पर स्कूल की छुट्टी कर दी जिससे स्कूल में आने वाले बच्चों व शिक्षकों पर इसका कोई प्रभाव ना पड़ सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *