Advertisement

ऋषिकेश गुमानीवाला रेलवे फाटक तोड़कर घुसी कांवड़ियों की गाड़ी;टला बड़ा हादसा


ऋषिकेश 20 जुलाई । कांवड़ियों से भरा एक ट्रैक्टर बंद रेलवे फाटक को तोड़कर दूसरी ओर निकल गया। उसी वक्त ऋषिकेश से ट्रेन गुजरने वाली थी। हालांकि समय रहते जीआरपी ने मोर्चा संभाला और वैकल्पिक व्यवस्था की, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

दरअसल शनिवार को दोपहर करीब 11 – 12 बजे ऋषिकेश की ओर आ रही मेला स्पेशल ट्रेन “गुमानीवाला रेलवे फाटक” से गुजरने वाली थी, जिसके चलते रेलवे फटक बंद था। इसी दौरान हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रहा कांवड़ियों से भरा एक ट्रैक्टर तेजी से फाटक को तोड़ता हुआ निकल गया। घटना से फाटक पर ड्यूटी दे रहे रेलवे कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। घटना की सूचना पर तुरन्त एक्शन में आई जीआरपी ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था की, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

सूचना मिलते ही एक्टिव हुई जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और ट्रेन को वहीं रुकवा दिया। बाद में रेलवे फाटक को दुरुस्त कर ट्रेन को सकुशल योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया। घटना के वक्त ट्रेन में करीब ढाई हजार यात्री सफर कर रहे थे।

जीआरपी कप्तान तृप्ति भट्ट ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को रेलवे के सभी फाटकों में शत प्रतिशत ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में रेलवे की संपत्ति को हुए नुकसान के मामले में आरपीएफ द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *