ऋषिकेश 11 अगस्त। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अतर्गत देहरादून मार्ग पर काली मंदिर से आगे सड़क किनारे खाई से एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला है।
एसडीआर एफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि सोमवार को 4 बजे के लगभग कोतवाली ऋषिकेश से सूचना मिली कि देहरादून रोड काली मंदिर से आगे सड़क से कोई व्यक्ति मृत अवस्था खाई में गिरा है। सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला टीम, मौके पर पहुंचकर रोप की मदद से खाई में उतरी । बॉडी को स्ट्रेचर में बांधकर रोप की मदद से ऊपर खींचा गया।
मृतक व्यक्ति (पुरुष )की उम्र लगभग 50 से 55 साल, लग रही है । तैयार शव 2 दिन पुराना प्रतीत होता है ।
टीम द्वारा मौके पर शव को ऋषिकेश पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है । पुलिस द्वारा शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। अग्रिम कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply