Advertisement

मधुबन आश्रम ऋषिकेश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 महोत्सव हर्षोल्लास से हुआ सम्पन्न, मंदिर में  कृष्ण दर्शनों के लिए उमड़े हज़ारों लोग, भजन कीर्तन कर झूमते नजर आए भक्त


ऋषिकेश 16 अगस्त। कैलाश गेट मुनिकीरेती स्थित श्री मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का महा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

शनिवार जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मधुबन आश्रम में सुबह भगवान श्री कृष्ण की मंगल आरती से शुरुआत की गई। भगवान को नई पोशाक धारण कराई गई , भोग लगाया गया और दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए।इस मौके पर भक्तों ने लड्डू गोपाल की झांकी को झूला भी झुलाया, जबकि वहां हो रहे भजन कीर्तन में उन्हें भाग लेकर झूमने पर मजबूर भी कर दिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई भी दी गई।

भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओ की लाइन लग गई।  भगवान राधा कृष्ण  के दर्शन कर भगवत कृपा प्राप्त की और आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम में आए सभी भक्तों को भंडारे प्रसाद भी कराया गया।

   इस अवसर पर मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा इस संसार में पग पग पर संकट है अतः हम सबको भगवान हरि नाम का कीर्तन करना चाहिए हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे जिससे हम इस दुखमय में संसार को पार कर सके ।

कैलाश गेट मुनिकीरेती स्थित श्री मधुबन आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी राधा-कृष्ण आरती में भाग लिया, इसके बाद कलश अभिषेक कर संकीर्तन में शामिल हुए।

प्रेम चंद अग्रवाल  ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को गौमाता अत्यधिक प्रिय है, गौमाता की सेवा करने वालों पर भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा रहती है। भगवान कृष्ण ने जगत को यह संदेश दिया कि यदि आपके भीतर ईमानदारी, धर्म के प्रति लगाव है, इसके बावजूद आप किसी परिस्थितियों में अकेले हो, आपकी जीत निश्चत होगी।

इस अवसर पर मधुबन आश्रम में आयोजित महामहोत्सव कार्यक्रम में भरत मंदिर महंत वत्सल शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, श्री रवि प्रपन्नाचार्य , अशोक अग्रवाल, भगत राम कोठारी , दिनेश कोठारी, अंकित अरोड़ा , विशन खन्ना , अशोक गुप्ता , हरीश अरोड़ा , राजू कुकरेजा , नितिन गुप्ता , नवीन अग्रवाल , सुदामा सिंगल , राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ,रवि अग्रवाल , रास बिहारी दास, हरि भक्त दास धर्मराज दास अजीज प्रभु मुकुल शर्मा इत्यादि भक्तों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *