ऋषिकेश 5 अक्टूबर। तीर्थ नगरी में मानवता को शर्मसार करने वाली फिर से एक घटना सामने आई है।
एक मकान मालिक ने अपने ही किराएदार की बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया। परिजन घर पहुंचे तो बेटी ने अपने साथ हुई आप बीती बताई। शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्थानीय युवक ने पुलिस को आकर बताया कि वह मजदूरी करने का काम करता है। 30 सितंबर को वह किसी काम से बाहर चला गया। घर पर पत्नी भी मौजूद नहीं थी। 8 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान मकान मालिक ने बेटी को बहलाया फुसलाया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जब वह घर वापस लौटा तो बेटी ने अपनी आपबीती बताई। जाँच अधिकारी उपनिरीक्षक आरती कालूड़ा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसमे कई खुलासे हुए हैं। इसके अलावा पीड़िता ने भी अपने बयान में दुष्कर्म की वारदात होने की बात बताई है।
पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम भारत सिंह है और उसकी उम्र 50 साल है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply