ऋषिकेश 13 नवंबर। श्री साईं बाबा सेवा समिति अपने रजत जयंतीसमारोह 25 वा दो दिवसीय का भव्य वार्षिकोत्सव मनाने जा रही है। जिसके निमंत्रण पत्र विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरुवार की सायं श्री शिरडी साई धाम मंदिर ऋषिकेश के प्रांगण में संत लोकेश दास और नगर के महापौर शंभू पासवान सहित नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, महामंत्री प्रतीक कालिया, संदीप गुप्ता, पंकज गुप्ता,स्थानीय पार्षद सिमरन उप्पल सहित साईं भक्तों की उपस्थिति में श्री साईं बाबा सेवा समिति की रजत जयंती के विशेष निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर नगर महापौर शंभू पासवान ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी महत्वपूर्ण अवसर है।
श्री साईं बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा ने रजत जयंती समारोह के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस 26 नवंबर को साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पालकी यात्रा श्री शिरडी साई धाम परशुराम चौक से शुरू होकर नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर प्रांगण पर समाप्त होगी।
द्वितीय दिवस 27 नवंबर को साईं भजन का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुरुग्राम दिल्ली और ऋषिकेश के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा साईं बाबा का गुणगान किया जाएगा। तत्पश्चात साईं भक्तों के लिए विशाल भंडारे द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारी सदस्य, संजय कपूर, धर्मेश मनचंदा , योगेश कालरा, राजू भाई, अमित उप्पल, रोहित गुप्ता, एस पी अग्रवाल, संदीप त्यागी, सहित साईं भक्तगण और समाज के सम्मानित व्यक्ति शामिल हुए।
Leave a Reply