ऋषिकेश 24 जनवरी। ऋषिकेश में प्रस्तावित 27 इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन के विरोध में उत्तराखंड विक्रम ऑटो महा संघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में हजारों ऑटो विक्रम आईडीपीएल ग्राउंड में एकत्रित हुए एवं ऋषिकेश नगर निगम की और कूच किया। रैली में हजारों की संख्या में ऑटो विक्रम चालक परिचालक शामिल रहे ।
ज्ञात हो कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा भारत के राज्यों के विभिन्न शहरों में शहरी विकास मंत्रालय के लिए विकास एजेंसी के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन के लिए योजना प्रस्तावित है उसी क्रम में ऋषिकेश नेपाली फार्म क्षेत्र से तपोवन तक चलने के लिए 27 बसों की अनुमति उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी द्वारा मिल चुकी है ।
इसके विरोध में लगातार तिपाहिया परिवहन व्यवसाय आंदोलनरत है और लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के काबिना मंत्री, एसडीएम, नगर आयुक्त और महापौर को ज्ञापन के माध्यम से सूचित करते आ रहे हैं। लेकिन शनिवार को आर पार की लड़ाई को लड़ते हुए समस्त तिपहिया वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहनों को रैली के रूप में लाकर नगर निगम प्रांगण में खड़ा कर दिया गया महारैली को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहाँ की इस रोजगार की लड़ाई में हम सब एक साथ है और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आगे भी लड़ाइयां लड़ते रहेंगे उन्होंने महापौर का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारी पीड़ा को समझा और आश्वासन दिया कि ऋषिकेश के अंदर इलेक्ट्रिक वाहनो का संचालन नहीं होगा अध्यक्ष ने हरिद्वार और डोईवाला की परिवहन यूनियनों का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने सहयोग में अपनी अपनी जगह बंद रखी।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहा है महिलाएं न्याय की लड़ाई लड़ रही है अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं बेरोजगार युवा छला जा रहा है और पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन उन सबसे हटकर आज ऋषिकेश के परिवहन व्यवसाय अपने रोजगार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं यदि स्थिति इसी प्रकार रहती है और रोजगार खत्म होते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब जगह-जगह हिंसा की स्थिति बन जाएगी युवा अपना पेट पालने के लिए हिंसा पर उतर आएगी इसलिए सरकार को चाहिए कि समस्त समस्याओं को समाधान कर रोजगार का वैधानिक रूप से सृजन करें और संगठित युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये।
कार्यक्रम में विभिन्न ऑटो यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे। तपोवान ऑटो यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक से भंडारी ने सभा का संचालन किया व मुनि के रेती ऑटो यूनियन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया और महापौर को प्रेषित किया।
नगर निगम महापौर द्वारा समस्त परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं चालकों एवं वाहन स्वामियों को संबोधन करते हुए कहा कि आप सबकी इस रोजगार की लड़ाई में हम आपके साथ हैं आप आज एक दिन भी अपनी रोजगार को छोड़कर यहां आए जिसका मुझे खेद है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध हो सरकार द्वारा यदि ऐसा कोई प्रस्ताव नगर निगम में लाया गया तो नगर निगम द्वारा उसे प्रस्ताव को वापस भेज दिया जाएगा हम ऋषिकेश की जनता के साथ है उनके द्वारा चुने गए हैं इसलिए हमारा दायित्व है कि हम उनके हितों की रक्षा करें।महापौर के आश्वाशन के उपरांत महंत विनय सारस्वत द्वारा आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में राजेंद्र लंबा, वीरेंद्र सेजवान, मंगल सिंह राणा, प्रताप यादव, नवीन चंद्र रमोला, आशुतोष शर्मा, दयाल सिंह भंडारी व अन्य विभिन्न परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया एवं समर्थन दिया।














Leave a Reply