स्थाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की नियुक्ति के साथ सफाई दवाई डॉक्टरों की की जाएगी व्यवस्था- धन सिंह रावत
ऋषिकेश ,16 जुलाई ।उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार की दोपहर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में अचानक छापेमारी कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरिक्षण चिकित्सालय को पूर्ण कालीन चिकित्सा अधीक्षक दिया जाएगा । जिन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक को हिदायत देते हुए कहा कि वह सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र दूरूस्त कर ले ।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस दौरान यह भी कहा कि ऋषिकेश को गढ़वाल के मुख्य द्वार पर स्थित होने के कारण स्वास्थ को लेकर विशेष रूप से चयनित किया गया। जहां स्वास्थ्य सफाई व दवाई के साथ डॉक्टरों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उनका कहना था कि जब से उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने निर्णय लिया है कि वह पूरे गढ़वाल के एक सौ हॉस्पिटल का दौरा करेंगे ।जिसके अंतर्गत यह उनका नोंंवा दौरा है। उन्होंने कहा कि वह जल्दी क्षेत्रीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष के साथ ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड का भी उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसी के साथ ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है जिनका कहना था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण उत्तराखंड को वैक्सीन उपलब्ध करवाकर हंड्रेड परसेंट लोगों का वैक्सीनेशंसन कर दिया जाएगा ।
धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संभावित तीसरी कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए 26 जुलाई को एक अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ऑक्सीजन बेड व डॉक्टरों की पूर्ति की जाएगी।
Leave a Reply