09 अक्टूबर। बाप बेटी के रिश्तों को तार तार करने वाली एक घिनौनी करतूत फिर से सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिक बेटी संग दुष्कर्म का खेल खेला जब तक कि वह गर्भवती नहीं हो गई। यही नहीं पीड़िता संग उसके प्रेमी ने भी दुष्कर्म किया। मामला खुलने पर पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता व किशोरी को फंसाने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हरिद्वार के कनखल निवासी एक महिला ने थाना कनखल में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन के पेट मे दर्द होने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसके गर्भवती होने व गर्भपात की दवाई लेने की बात सामने आई। चिकित्सकों द्वारा पूछने पर किशोरी ने बताया कि यह करतूत उसके पिता द्वारा की गई है।
जिसके बाद पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता निवासी कनखल (पेशे से पेंटर) व प्रियांश निवासी उधमसिहं नगर के खिलाफ धारा 64(2)(च)/64 BNS व 3(क)/4 व 5(ञ)(ii)(ढ)/6 पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply