ऋषिकेश । गीता आश्रम में विगत वर्षों की भांति गत दिवस भगवान जगन्नाथ संकीर्तन यात्रा बड़े धूमधाम से श्रद्धा भक्ति पूर्वक क्षेत्र में निकाली गई। यह यात्रा गीता आश्रम से प्रारंभ होकर लक्ष्मण झूला थाना भागीरथ धाम सर्वात्मा धाम गंगा लाइन होते हुए स्वर्ग आश्रम गद्दी गंगा चौक लक्ष्मी नारायण मंदिर गीता भवन परमार्थ वेद निकेतन धाम में विश्राम लेकर वापस गीता आश्रम में आरती प्रसाद वितरण सहित संपन्न हुई ।
इस यात्रा का जगह जगह पर धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व्यापारिक संस्थानों में एवं क्षेत्र के नागरिकों ,प्रतिष्ठित संतों ने पुष्प वर्षा आरती पूजन कर स्वागत किया गया।
इस विशेष यात्रा के शुभारंभ के समय उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल जी राज्य मंत्री गिरीश डोभाल, बद्री केदार समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी , स्वामी सर्वतमानंद योगी विष्णु पाणिग्रही, मनोज गहतोड़ी, त्रिवेन्द्र नेगी , भारत लाल ,अशोक अग्रवाल ,गौतम समाजसेवी ,इंद्रप्रकाश अग्रवाल पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत स्वर्गाश्रम शकुंतला राजपूत माधव अग्रवाल मनीष राजपूत, दीनदयाल राजभर डॉ आदित्य गौतम की उपस्थिति रही।
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता उपाध्यक्ष डा भारती गुप्ता एवं ट्रस्ट के सदस्य कृष्णधार मिश्रा एवं आश्रम के पदाधिकारी चंद्र मित्र शुक्ल त्रिभुवन उपाध्याय कार्यक्रम संचालक भानु मित्र शर्मा जगन्नाथ पुरी से आए पंकज महापात्र उनके परिजन प्रमोद बक्शी दीपक गर्ग शिवकुमार चतुर्वेदी शशि गुप्ता श्रीमती रजनी गुप्ता निरंजन देव आदि का विशेष सहयोग आयोजन में प्राप्त हुआ।
व्यापार मंडल एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों में स्वामी गुरु चरण दास मिश्र स्वामी मैथिली शरण भाई जयेश झा अनिल तिवारी गौतम प्रबंधक गीता भवन उमेश स्वामी भक्त आनंद वेद निकेतन धाम महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या भारती प्रबंधक गोविंद विजय वर्मा आदेश तोमर आदि सभी स्थानीय महानुभावों ने स्थान स्थान पर शोभा यात्रा का स्वागत किया और इसके बाद यह यात्रा गीता आश्रम में आकर आरती पूजन के साथ सानंद संपन्न हुई।
समस्त आश्रम वासियों ने इस यात्रा को सफल करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने एवं शिक्षाविद डॉ रामकृष्ण पोखरियाल भानु मित्र शर्मा ने आगंतुक सभी विशिष्ट महानुभावों एवं क्षेत्रीय नागरिकों का सम्मानित संस्थाओं का व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply